नब्बे के दशक की फिल्मों में अपने कॉमेडी अंदाज से लाखों दिलों को जीतने वाले कलाकार लक्ष्मीकांत
16 दिसंबर 2004 को लक्ष्मीकांत का किडनी फेल होने से निधन हो गया था। लक्ष्मीकांत बेर्डे ने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘साजन’,’हम आपके हैं कौन’ सहित ‘अनाड़ी’ और ‘बेटा’ जैसी कई फिल्मों में शानदार भूमिका निभाई।
नब्बे के दशक की फिल्मों में अपने कॉमेडी अंदाज से लाखों दिलों को जीतने वाले कलाकार लक्ष्मीकांत
लक्ष्मीकांत बेर्डे भले की फिल्मों में साइड रोल में रहे हों, लेकिन उन्होंने परदे पर जबर्दस्त भूमिका निभाई थी। उन्होंने कई फिल्मों में नौकर का किरदार निभाया। नौकर के रोल से ही उन्होंने लाखों दिलों को जीता और खास पहचान बनाई। छोटे रोल को करने वाले लक्ष्मीकांत बेर्डे को धीरे-धीरे दर्शक पसंद करने लगे और फिर वह फिल्मों के कॉमेडी किंग बन गए |
फिल्म ‘धूम धड़ाका’ ने लक्ष्मीकांत को रातों-रात स्टार बना दिया था। मराठी और हिंदी करियर मिलाकर बर्डे ने 200 से ज्यादा फिल्में की। फिल्म ‘धूम धड़ाका’ और ‘एसी ही बनवा बनवी’ बेर्डे के लिए मील का पत्थर साबित हुई थीं। मराठी फिल्म ‘लक्ष्य’ के लिए दर्शक बेर्दे को कभी नहीं भूल पाएंगे। बर्डे ने रूही बेर्डे से शादी की थी। रूही ने भी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम किया था। कुछ समय बाद बिना डिवॉर्स लिए दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद बर्डे एक्ट्रेस प्रिया अरुन को डेट करने लगे और साथ में रहने लगे। इसके बाद उन्हें प्रिया से दो बच्चे भी हुए।